संस्था की स्थापना
निर्धन विद्यार्थी उत्थान सामाजिक सेवा समिति, भोपाल की स्थापना वर्ष २०१२ में हुई थी ।
मदद के लिए छात्र / छात्रों की पात्रता
1- संस्था द्वारा न्यूनतम कक्षा १० के छात्र / छात्रों की शिक्षा के लिया मदद की जाती है ।
2- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र / छात्रों के न्यूनतम 80 % अंक और सामान्य छात्र / छात्रों के न्यूनतम 90 % अंक अनिवार्य है ।
संस्था का उद्देश्य निम्नलिखित हैं :-
1- संस्था का उद्देश्य समाज के उन विद्यार्थियोें को शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करना जिनके माता पिता अपने बालक/बालिकाओं की शिक्षा देने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है एवं उनके बालक/बालिकाओं शिक्षा में अच्छी योग्यता से उत्तीर्ण होते है ऐसे बच्चों के उचित शिक्षा की व्यवस्था सहयोग करना /शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करना / संचालन करना ।
2- समाज के सामाजिक कल्याण के समप्रवर्तन हेतु कार्य करना ।
3- समाज कल्याण विभाग, पंचायत एवं महिला बाल विकास, बाहरी मंत्रालय मानव संसाधन मंत्रालय, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार अथवा उनके उपक्रमों द्वारा संचालित सामाजिक कल्याण केन्द्रों के कार्यक्रमों का सहयोग प्रदान करना ।
4- समाज में धर्म निर्पेक्षता सदभावना जा ग् ति करना एवं साक्षरता कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करना ।
खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम :
A/C No.-34048674870,भारतीय स्टेट बैंक, मारवाड़ी रोड, भोपाल
MICR No.- 462002030, IFSC Code-SBIN0004197
संस्था का ई मेल आई डी :
E-mail-nvusss56@gmail.com
आयकर की धारा 80G के अन्तर्गत छूट
उपरोक्त धारा 80 के अंतर्गत 50 % छूट का स्थायी प्रमाणपत्र संख्या कर्मांक निम्नलिखित हैं ।
CIT/E/BPL/80G/191/2015-16/3617 दिनांक 26.05.2016