गतिविधियाँ

वित्तीय वर्ष ( 2023-24 )

संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के क्रम में विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले समाज के 22 निर्धन विद्यार्थियों को उनके स्कूल की फीस में सहायता करने के उद्देष्य से दिनांक 20.08.2023 रविवार को मकान नं. ए-01, सुपर डीलक्स, गेट नं. 3 के पास, मीनल रेजीडेंसी, भोपाल। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री जे.पी. कटारे , प्रमुख अभियन्ता मध्य प्रदेश नगरिया प्रसासन एवं विकास विभाग भोपाल (से.वि.), एवं विशिष्ट माननीय श्री प्रियदर्शी खैरा,प्रमुख अभियन्ता मध्य प्रदेश ग्रामीण यांत्रिक सेवा, भोपाल (से.वि.), श्री जे. सतीश कुमार राव प्रबंध निदेशक मेशर्स सी.एम.आर. इंफ्रास्ट्रक्चर, प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल एवं श्री बी. डी. रतमेले, अधीक्षक यंत्री जल संस्थान विभाग,भोपाल (से.नि.) के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा उक्त कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा एवं सराहना की गई तथा आगे भी इसी तरह के और भी उल्लेखनीय कार्यों को करते रहने के लिये विशेष सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुये, संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तथा सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने के लिये हृदय से बधाई भी दी।

कार्यक्रम के अन्त में समिति के श्री बी.डी. आर्य ने समस्त उपस्थित महानुभावों का आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

विद्यार्थियों के नाम, जिन्हें संस्था द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

सं.क्रमांक विद्यार्थी का नाम पिता का नाम छात्र का स्थान कक्षा भुगतान रूपया
1 हर्षित भसनेरिया श्री राजेन्द्र कुमार भसनेरिया सागर बी.टेक. आई.टी 112100
2 खुशबू चचौलिया श्री बन्टी चचौलिया इन्दौर बी.टेक. सी. एस. 97820
3 आयुष छापरिया श्री ललित मोहन छापरिया ग्वालियर बी.टेक, मेकेली. 97820
4 कु. नेहा वर्मा श्री प्रीतम वर्मा गुरसराय बी.टेक.सी.एस. 128600
5 लोकेश गरौठिया श्री राजेंद्र गरौठिया ग्वालियर बी.टेक. 137664
6 डॉ. कृष्णा श्री बाबूलाल रानीपुर एम० बी० बी० एस० 21000
7 डॉ. राहुल कुमार सोनार्थी श्री कचरू लाल सोनार्थी रतलाम एम० बी० बी० एस० 19200।
8 कु. निकिता कुमारी श्री दाना राम अजमेर एम० बी० बी० एस० 23300
9 ऋतु आर्य श्री जुगल किशोर रानीपुर बी० एस० सी० नर्सिंग 109000
10 कशिश श्री कन्हैया लाल भोपाल 12 वीं 10500
11 तनु सेन श्री हरीराम सेन भोपाल 12 वीं 11000
12 पुनीत शाक्या श्री कमल शाक्या ग्वालियर 12 वीं 9000
13 कु. नैन्सी श्री परमानन्द रानीपुर 12 वीं 7200
14 हर्ष हटया श्री राजाराम हटया रानीपुर 12 वीं 6000
15 रिषभ शाक्या श्री मुकेश शाक्या भोपाल 11 वी 22100
16 कु. मुस्कान पंथी श्री खिलान पंथी भोपाल 11 वी 9700
17 शेखर आर्य श्री हरी ओम आर्य गुरसराय 11 वी 6000
18 जिगर वर्मा श्री अनिल कुमार वर्मा झाँसी 11 वी 22000
19 करन साध श्री राम किशन साध उज्जैन 10 वीं 8400
20 कु. राधिका पंथी श्री भगवान् दास पक्षी भोपाल 11 वीं 1440
21 महक श्री राजेंद्र प्रशाद झाँसी बी० ए० प्रथम वर्ष 9500
22 हर्षिता शाक्य स्व. श्री राजेंद्र कुमार वर्मा ग्वालियर एम० बी० ए० प्रथम वर्ष 70500
23 कु. नैंसी बमोरिया स्व. श्री भैयालाल बमोरिया झांसी डिप्लोमा विधुत प्रथम वर्ष 11000

वित्तीय वर्ष ( 2022-23 )

संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के क्रम में विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले समाज के 27 निर्धन विद्यार्थियों को उनके स्कूल की फीस में सहायता करने के उद्देष्य से दिनांक 20.11.2022 रविवार को निर्मल पार्क आफिसर्स क्लब भायखला, चिंचपोकली स्टेशन के पास मुम्बई (पूर्व)। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री जे.पी. वर्मा मुख्य परियोजना निदेशक (एस.डी.) पश्चिम रेलवे, चर्चगेट मुम्बई, एवं विशिष्ट माननीय श्री एस. के. प्रसाद जी, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक पश्चिम रेलवे मुम्बई (से.वि.), व श्री चेतराम कोली जी, आयुक्त इनकम टैक्स मुम्बई, (से.नि.) एवं श्री बी. एस. चित्तौडिया जी, मुख्य पुल इन्जीनियर, रेलवे, मुम्बई, (से.नि.) के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा उक्त कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा एवं सराहना की गई तथा आगे भी इसी तरह के और भी उल्लेखनीय कार्यों को करते रहने के लिये विशेष सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुये, संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तथा सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने के लिये हृदय से बधाई भी दी।

कार्यक्रम के अन्त में समिति के सचिव के श्री राम दास आर्य ने समस्त उपस्थित महानुभावों का आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

विद्यार्थियों के नाम, जिन्हें संस्था द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

सं.क्रमांक विद्यार्थी का नाम पिता का नाम छात्र का स्थान कक्षा भुगतान रूपया
1 हर्षित भसनेरिया श्री राजेन्द्र कुमार भसनेरिया सागर बी.टेक. आई.टी 109500
2 खुशबू चचौलिया श्री बन्टी चचौलिया इन्दौर बी.टेक. सी. एस. 125070
3 आयुष छापरिया श्री ललित मोहन छापरिया ग्वालियर बी.टेक, मेकेली. 125070
4 कु. नेहा वर्मा श्री प्रीतम वर्मा गुरसराय बी.टेक.सी.एस. 133600
5 कु. मुस्कान डिडोरिया श्री जय किशन जबलपुर बी.टेक.आई.टी. 125550
6 डॉ. कृष्णा श्री बाबूलाल रानीपुर एम० बी० बी० एस० 21000
7 डॉ. राहुल कुमार सोनार्थी श्री कचरू लाल सोनार्थी रतलाम एम० बी० बी० एस० फीस देना है।
8 कु. रेनु आर्य श्री हरीओम आर्य गुरसराय नीट की कोचिंग 75500
9 कु. अंजली पंथी श्री भैयालाल पंथी भोपाल बी.काम 12000
10 कु. अंजली पंथी श्री राजेश पंथी भोपाल बी.काम 12000
11 हर्षिता सिरोलिया श्री जय किशन ग्वालियर बी. ए. 8350
12 कु. मुस्कान पंथी श्री बाबूलाल पक्षी भोपाल 12 वीं 9000
13 कु. अम्रता पंथी श्री बब्लू पंथी- भोपाल 12 वीं 9000
14 यश वर्मा श्री मनोज कुमार झांसी 12 वीं 7650
15 ऋतु आर्य श्री जुगल किशोर रानीपुर 12 वीं 6000
16 देवराज श्री कृष्ण कुमार गरौठा 12 वीं 5000
17 कशिश श्री कन्हैया लाल भोपाल 11 वीं 9000
18 तनु सेन श्री हरीराम सेन भोपाल 11 वीं 8000
19 पुनीत शाक्या श्री कमल शाक्या ग्वालियर 11 वीं 6900
20 कु. नैन्सी श्री परमानन्द रानीपुर 11 वीं 5200
21 हर्ष हटया श्री राजाराम हटया रानीपुर 11 वीं 4800
22 रिषभ शाक्या श्री मुकेश शाक्या भोपाल 10 वी 9000
23 कबीर पंथी श्री राजेश पन्थी भोपाल 10 वी 8000
24 कु. मुस्कान पंथी श्री खिलान पंथी भोपाल 10 वी 6000
25 महक कोरी श्री राजेश कोरी निवाड़ी 10 वी 10000
26 करन साध श्री राम किशन साध उज्जैन 09 वीं 7650
27 दुर्गेश बेन श्री हीरा लाल बेन जबलपुर डिप्लोमा फीस देना है।

वित्तीय वर्ष ( 2021-22 )

संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यो के क्रम में विभिन्न कक्षाओं में पढने वाले समाज के 24 निर्धन विद्यार्थियों को उनके स्कूल की फीस में सहायता करने के उद्देश्य से दिनांक 09.01.2022 को सीनियर रेलवे इंस्ट्रीटयूट, ई. सी. सी. बैंक के पास भोपाल स्टेशन, भोपाल । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री गजाधर सुनैया मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) भोपाल ,मध्य प्रदेश , एवं विशिष्ठ अतिथि विशिष्ट अतिथि राजेश शाक्यवार, उपसचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग, मंत्रालय, भोपाल व श्री पी0सी0 वर्मा अधीक्षण मंत्री लोक निर्माण विभाग भोपाल व अमरदीप कन्सौरिया कार्य पालन मंत्री माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल एवं श्री जे0 सतीश कुमार राव मैनेजिंग डायरेक्टर, मैसर्स सी.एम.आर. इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राईवेट लि0 भोपाल, के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों के द्वारा उक्त कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा एवं सराहना की गई तथा आगे भी इसी तरह के और भी उल्लेखनीय कार्यो को करते रहने के लिये विशेष सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए, संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तथा सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने के लिये हृदय से बधाई भी दी।

कार्यक्रम अन्त में समिति के उपाध्यक्ष श्री घनश्याम दास सिजौरिया ने समस्त उपस्थित महानुभावों का आभार प्रकट किया । एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।

विद्यार्थियों के नाम, जिन्हें संस्था द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

सं.क्रमांक विद्यार्थी का नाम पिता का नाम कक्षा इंस्टिट्यूट/स्कूल भुगतान रूपया
1 डॉ0 कृष्णा श्री बाबूलाल एम० बी० बी० एस० द्वितीय वर्ष राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन 21000
2 डॉ0 राहुल सोनार्थी श्री कचरू लाल सोनार्थी एम० बी० बी० एस० प्रथम वर्ष राजकीय मेडिकल कॉलेज खण्डवा 64590
3 हर्षित भसनेरिया श्री राजेन्द्र भसनेरिया इंजीनियरिंग आई० टी० प्रथम वर्ष एल० एन० सी० टी० भोपाल 109500
4 कु. किरन वर्मा स्व. श्री सुशील वर्मा नीट कोचिंग रिसोरेन्स इंस्टिट्यूट भोपाल 45000
5 कु. काजल कबीर श्री उत्तम सिंह नीट कोचिंग रिसोरेन्स इंस्टिट्यूट भोपाल 45000
6 दुर्गेश बेन श्री हीरालाल बेन डिप्लोमा इ० सी० ब्रांच तृतीय वर्ष शासकीय टेक्नीकल इंस्टीटूट जबलपुर 10000
7 कु. रेनु आर्य श्री हरिओम आर्य 12 वीं बाल शिक्षा संस्कार केंद्र इंटर कॉलेज गुरसराय 16000
8 कु. खुशी पटेरिया श्री दीपक पटेरिया 12 वीं प्रचार जूनियर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल 9000
9 कु. अंजली पंथी श्री भैयालाल पंथी 12 वीं प्रचार जूनियर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल 9000
10 कु. अंजली पंथी श्री राजेश पंथी 12 वीं प्रचार जूनियर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल 9000
11 कु. तनीषा कोली श्री सुनील कोली 12 वीं प्रचार्य न्यू सेन्ट जोसेफ कोयेउ हा. स्कूल भोपाल 12000
12 उदय शाक्य श्री गनेश कुमार शाक्य 12 वीं प्राचार्य भगीनी निवेदिता उत्तर माधविक विद्यालय शिव नगर घोशीपुर ग्वालियर 4500
13 देवराज श्री कृृष्ण कुमार 11 वीं प्राचार्य जय हिंद मिशन इंटर कॉलेज गरौठा उत्तर प्रदेश 4500
14 कु. मुस्कान पंथी श्री बाबूलाल पंथी 11 वीं प्राचार्य जूनियर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल 8500
15 कु. अर्मिता पंथी श्री बब्लू पंथी 11 वीं सेंगर पब्लिक हाई सें. स्कूल सेमरी गेट भोपाल 8000
16 कु. रितु आर्य श्री जुगल किशोर आर्य 11 वीं श्री महवीर जैन इंटर कॉलेज रानीपुर झाँसी उत्तर प्रदेश 4500
17 पुनीत साक्या श्री कमल साक्या 10 वीं प्राचार्य अमृता कॉन्वेंट इण्टर कॉलेज ग्वालियर 6600
18 कु. नैंसी श्री परमानन्द 10 वीं प्राचार्य डॉ. राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज बंगरा झाँसी 7300
19 कु. मुस्कान पंथी श्री खिलान पंथी 9 वीं प्राचार्य मुस्तुफा मेमोरियल हाई स्कूल भोपाल 5400
20 कबीर पंथी श्री राजेश पंथी 9 वीं प्राचार्य जूनियर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल 8000
21 कु. महक कोरी श्री राजेश कोरी 9 वीं साई वाइट करियर कान्वेंट स्कूल निवाड़ी 8000
22 करन साध श्री राम किशन साध 8 वीं अलोक उच्चतर माध्यमिक विधालय उज्जैन 8400
23 भविष्य कोरी श्री अरविन्द कोरी 8 वीं प्राचार्य मुस्तुफा मेमोरियल हाई स्कूल भोपाल 5500
24 कु. नेहा वर्मा श्री पीतम वर्मा आई० आई० कोचिंग - -



संस्था द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल में शुभारंभ।

दिनॉंक 14.01.2018 को निर्धन विद्यार्थी उत्थान सामाजिक सेवा समिति भोपाल द्वारा गरीब बच्चों की सहायता हेतु म. नं. 67 पुरूषोत्तम नगर सेमरा गेट चांदबढ भोपाल में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में 04 कम्प्यूटर तथा बच्चों को बैठने के लिये पर्याप्त फर्नीचर आदि की पूरी व्यवस्था भी की गई । बच्चों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिये एक अनुभवी प्रशिक्षक की भी नियुक्ति की गई है।

इस प्रशिक्षण केन्द्र के शुभारंभ समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दिलीप विगोनिया कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, अशोकनगर एवं विशिष्ठ अतिथि श्री श्री कृृष्ण वर्मा कार्यप्रबन्धक (सेवानिवृृत्त) व्हीकल फैक्टरी, जबलपुर व समाज एवं समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना की गई। इस अवसर पर में विशेष योग्यता प्राप्त वाले 14 निर्धन छात्र एवं छात्राओं को एक वर्ष की स्कूल फीस का भुगतान करने हेतु चैक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गयेे। इसके बाद गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर समाज के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों के द्वारा कार्यक्रम की विशेष सराहना की गई तथा कार्यक्रम को और भी प्रगतिशील करने के लिये सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के अन्त में समिति के कोषाध्यक्ष श्री आर. एल. सुमेर जी ने सभी उपस्थित महानुभावों का हृदय से आभार प्रकट किया । एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। वर्तमान में कम्प्यूटर सेन्टर - मकान नं. 56 प्राइवेट बिजली नगर कालोनी , गोबिन्दपुरा भोपाल में सुचारू रूप से चल रहा है।

भोपाल में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द में जिन छात्र/छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया है उनके संक्षिप्त में कुछ नाम दर्शाये जा रहे है।

सं.क्रमांक विद्यार्थी का नाम
1 साक्षी रघुवंशी
2 एश्वर्या सिंह
3 वर्षा प्रजापति
4 निकिता रघुवंशी
5 अंजू पंथी
6 तनु यादव
7 भूमिका सेन
8 स्वर्णलता शाक्या
9 भूमिका यादव
10 सोनम लोधी
11 अनीषा
12 कृतिका
सं.क्रमांक विद्यार्थी का नाम
13 मुस्कान प्रजापति
14 प्रेरणा बाथम
15 रूबी लोधी
16 कंचन राजपूत
17 हर्ष कबीरपंथी
18 नेहा प्रजापति
19 सलोनी लोधी
20 सौरभ नीलकंठ
21 जतीन ठाकुर
22 कुलदीप बाथम
23 रोहित जाटव
24 रोशनी वर्मा
सं.क्रमांक विद्यार्थी का नाम
25 प्रमोद साहू
26 नितिन बिल्लौरे
27 नेहा अहिरवार
28 अनुभव सिंह
29 मिनी सेन
30 सौरभ प्रजापति
31 बेबी लोधी
32 अन्नू यादव
33 मेघा पंथी
34 नितिन विमल
35 नयना सेन
36 लक्की कबीरपंथी

संस्था द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र रानीपुर जिला झांसी में शुभारंभ।

दिनॉंक 04.08.2019 को निर्धन विद्यार्थी उत्थान सामाजिक सेवा समिति भोपाल द्वारा गरीब बच्चों की सहायता हेतु स्थान- सीतानाथ मन्दिर परिसर मुहल्ला लाडगंज रानीपुर में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में 06 कम्प्यूटर तथा बच्चों को बैठने के लिये पर्याप्त फर्नीचर आदि की पूरी व्यवस्था भी की गई । बच्चों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिये एक अनुभवी प्रशिक्षक की भी नियुक्ति की गई है।

इस प्रशिक्षण केन्द्र के शुभारंभ समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि श्री बिहारीलाल आर्य जी विधायक मऊरानीपुर जिला झांसी व श्री अनिल कुमार,संयुक्त आयुक्त आयकर विभाग, गुडगंाव एवं विशिष्ठ अतिथि श्री देवी चरण धुवकरया, एसोसिएट प्रोपेसर, इलेक्ट्रिॉनिक एण्ड कममुनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग, बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान झांसी (बीआईटी) एवं श्री एन. के. पाठया, जनरल मैंनेजर , ओ.एन.जी.सी. मुम्बई, श्री रवि भूषण पाण्डेय, जनरल मैंनेजर, ओरिएंटल क्राफ्ट, गुडगॉंव, व समाज एवं समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना की गई। इस अवसर पर में विशेष योग्यता प्राप्त वाले 04 निर्धन छात्र एवं छात्राओं को एक वर्ष की स्कूल फीस का भुगतान करने हेतु चैक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गयेे। इसके बाद गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर समाज के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों के द्वारा कार्यक्रम की विशेष सराहना की गई तथा कार्यक्रम को और भी प्रगतिशील करने के लिये सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के अन्त में समिति के कोषाध्यक्ष श्री आर. एल. सुमेर जी ने सभी उपस्थित महानुभावों का हृदय से आभार प्रकट किया । एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

रानीपुर जिला झांसी में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में जिन छात्र/छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया है उनके संक्षिप्त में कुछ नाम दर्शाये जा रहे है।

सं.क्रमांक विद्यार्थी का नाम
1 बैशाली
2 सुलेखा
3 छवि रमपुरया
4 प्रियंका
5 सुमन
6 मुस्कान खदनया
7 रूपाली आर्य
8 मनीषा
9 विनय आर्य
10 उपेन्द्र
11 रोशन
12 ओम आर्य
13 खुशबू बिरौनिया
14 महेश आर्य
15 विनीता आर्य
16 स्ंादीप लक्षकार
17 पुष्पेन्द्र प्रजापति
सं.क्रमांक विद्यार्थी का नाम
18 अभिषेक कुमार
19 अंकित आर्य
20 आयुष
21 स्ंाजय
22 प्रेम कुमार
23 ग्ंागाधर
24 जितेन्द्र कुमार
25 अंशुल वर्मा
26 नीरज
27 देव कुमार
28 विशाल
29 हितेन्द्र
30 राज कुशवाहा
31 नरेन्द्र कुमार कटारिया
32 प्रमोद चन्देरिया
33 हेमन्त कुमार
34 प्रीति कोरी
सं.क्रमांक विद्यार्थी का नाम
35 राहुल खदनया
36 आशीष
37 महेन्द्र कुमार आर्य
38 विजय कुमार
39 सौरभ खोईया
40 रितिक
41 मोहित आर्य
42 नरेन्द्र कुमार
43 मनीश कुमार
44 हर्ष बाबू
45 दीपेश
46 जय प्रकाश
47 चन्दन पचौरया
48 मनीषा खिरिया
49 अंजली
50 आरती वर्मा
51 विद्या आर्य